Monday, May 31, 2021

पुलप्रहलादपुर पुल के निचे पानी भराव से जनता पस्त हैं नेतागण मस्त हैं 🙄🤔

लीज की दुकानों को फ्रीहोल्ड करने पर व्यापार मंडल फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।


लीज की दुकानों को फ्रीहोल्ड करने पर व्यापार मंडल फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।

फरीदाबाद, 31 मई - लीज की दुकानों को फ्रीहोल्ड करने पर फरीदाबाद व्यापार मंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। इसके लिए व्यापार मंडल के प्रधान श्री जगदीश भाटिया के नेतृत्व में गए व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा भवन दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस अवसर पर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा भी मौजूद थी। सभी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए लीज की दुकानों को फ्रीहोल्ड करने पर खुशी जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया से पूछा कि यह समस्या कब से चली आ रही थी। तब भाटिया ने उन्हें बताया कि जब से फरीदाबाद में दुकानों को लीज पर दिया गया थातभी से उन्हें फ्रीहोल्ड करने की मांग चली आ रही थी। वह इसके लिए तमाम राजनैतिक दलों की सरकारों से मांग करते आ रहे हैं। लगातार संघर्ष करने के बावजूद किसी भी दल की सरकार ने उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया। परन्तु खुशी की बात है कि भाजपा सरकार ने उनकी इस मांग को सुना और उसे तत्काल रूप से पूरा भी किया। इसके लिए वह फरीदाबाद के व्यापारियों की ओर से सीएम का आभार जताते हैं। श्री जगदीश भाटिया ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा से व्यापारी वर्ग की समस्याओं का समाधान किया है। लीज की दुकानों के फ्रीहोल्ड होते ही फरीदाबाद व प्रदेश के हजारों व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की यह मांग कई वर्षों से लंबित थीजिसे मनोहर सरकार ने पूरा किया है। इसके लिए वह अपने क्षेत्र की ओर से भी सीएम का आभार जताती हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक घोषणा और की है कि जो लीज़ होल्डर कलेक्टर रेट जमा कराकर मालिकाना हक़ लेगा उसको हरियाणा सरकार कलेक्टर रेट की राशि के लिए बैंक से ऋण दिलाने का व्यवस्था भी करेगी।

सीएम से मुलाकात करने के लिए गए प्रतिनिधि मंडल में ओल्ड फरीदाबाद मार्केट के प्रधान नीरज मिगलानीजवाहर कालोनी मार्केट के प्रधान नीरज भाटियाव्यापार मंडल के पदाधिकारी वेदप्रकाश कुकरेजाव्यापार मंडल के महासचिव बंसी कुकरेजाराम जुनेजामोहन सिंह भाटियाकंवल खत्रीबल्लभगढ़ मार्केट के प्रधान प्रेम खटटरपार्षद मनोज नासवा,पवन भाटिया एवं देवेंद्र भी मौजूद थे।


बाल सुरक्षा सप्ताह को सुचारू रूप चलाने के लिए 4 टीमें गठित : नरेंद्र मालिक

बाल सुरक्षा सप्ताह को सुचारू रूप चलाने के लिए 4 टीमें गठित : नरेंद्र मालिक

भी टीमें जिले के विभिन्न स्लम एरिया व ईंट भट्टों पर जाकर वहां रहने वाले बच्चों को कोविड-19 महामारी के दौरान साफ़-सफाई व् अन्य सावधानियों और सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक करेंगी                               

 बाल कल्याण परिषद्फरीदाबाद के द्वारा सोमवार से किया गया बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन 4 जून तक चलेगा जि

ला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि उपायुक्त यशपाल के नेतृत्व में  जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए  विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करती रहती है। बीते सप्ताह मई से कोविड-19 के कारण लागू लॉक डाउन मैं बच्चों को अवसाद मानसिक विकार तनाव नकारात्मक सोच एवं विचार आदि से मुक्त करने के लिए ऑन लाइन बालमन परामर्श सेवा (योजना के तहत दो मोबाइल नम्बर 8295581938 एवं 9013295571 जारी करते हुए) का शुभारंभ किया गया था।      उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार व उपायुक्त एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सोमवार  को जिला बाल कल्याण परिषद्फरीदाबाद द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आरम्भ किया गया जो कि दिनांक 04 जून तक मनाया जाएगा। कोविड-19 महामारी को देखते हुए बाल सुरक्षा सप्ताह’ के दौरान बच्चों में कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया जाएगाजिसमे बच्चों को एक मास्कएक डिटोल साबुनएक हैण्ड सैनिटाईजर व् अल्पाहार के रूप में दो बिस्कुट के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इस विषय पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक ने बताया की बाल सुरक्षा सप्ताह को सुचारू रूप चलाने के लिए टीमें गठित कि गई है। ये सभी टीमें जिले के विभिन्न स्लम एरिया व् ईंट भट्टों पर जाकर वहां रहने वाले बच्चों को कोविड-19 महामारी के दौरान साफ़-सफाई व् अन्य सावधानियों और सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे। इसके साथ साथ स्लम एवं ईंट भट्टों पर रहने वाले बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा । आज अजरौंदाराहुल कॉलोनीडबुआ कॉलोनी के स्लम एरिया व् आर के भट्टागाँव सोतई में बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमे लगभग 180 बच्चों को लाभान्वित किया गया। यह कार्यक्रम डायमंड आजीवन सदस्य प्रदीप बेरी व अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद द्वारा प्रायोजित किया गया है।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया बल्लभगढ़ में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया बल्लभगढ़ में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण                  
सेक्टर- 3 में खाटू श्याम मंदिर के नजदीक पड़ी खाली जमीन पर पार्क बनाये जाने के कार्य का किया निरीक्षण                         विष्णु कॉलोनी में लगाए जाने वाले एक नए ट्यूबवेल के कार्य का  किया शुभारंभ           
बल्लबगढ़, 31 मई। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को स्थानीय सेक्टर- 3 में खाटू श्याम मंदिर के नजदीक पड़ी खाली जमीन पर पार्क बनाये जाने के कार्य का औचक निरक्षण किया। इसके बाद बल्लभगढ़ की विष्णु कॉलोनी में लगाए जाने वाले एक नए ट्यूबवेल के कार्य का शुभारंभ/महूर्त किया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि नहर बाईपास रोड के साथ खाली पड़ी जमीन पर पार्क के बनने से सेक्टर- 3 के लोगो को स्वास्थ्य लाभ के लिए फायदा मिलेगा। वहीं बिजली बोर्ड कालोनी के सामने हर समय पड़ी रहने वाली गंदगी भी दूर हो जाएगी।
परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया कि  इस जमीन पर गंदगी रहती थी। जिसे दूर करने के लिए यहाँ पार्क का निर्माण कराया जा  रहा है।
यह सुंदर पार्क होगा जहाँ बरगद ,पीपल व नीम पेड़ों  के साथ सुंदर सुंदर  पौधे लगाए जाएगे। फिलहाल यहाँ पार्क के लिये जमीन को समतल बनाने का कार्य कराया जा रहा है।
इसके अलावा परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने  विष्णु कालोनी में पीने के पानी की 
समस्या को देखते हुए एक नए ट्यूबेल के कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, राकेश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वैष्णव, रविन्द्र वैष्णव, चंद्रसेन, योगेश शर्मा,बृजलाल शर्मा, पारस जैन, महेंद्र वैष्णव, नंदू शर्मा सहित कालोनी के लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन-कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा औचक निरीक्षण करते हुए।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ट्यूबवैल के कार्य का शुभारंभ करते हुए।

Sunday, May 30, 2021

अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर जब्त।

अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर जब्त   

बल्लभगढ़, 30 मई। एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता (आईएएस) के संज्ञान में यह मामला आया कि गांव सागरपुर व जाजरू  के बीच में कोई फर्म अवैध रूप से खनन कर रही है।

सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार एसडीएम अपराजिता ने  मामला संज्ञान में आते ही संबंधित तहसीलदार व एसीपी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम के दिशा निर्देशों पर आज रविवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार कैन्हिया लाल ने एसएचओ आदर्श नगर के साथ संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान गांव सागरपुर व जाजरू के बीच में निरीक्षण में अवैध खनन का मामला पकड़ा गया। जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया है। जिनको आदर्श नगर बल्लभगढ़ में लाया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई करके उक्त मामले में पर्चा भी दर्ज कर लिया गया है।


फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों का Ct Scan कराने का दर फिक्स।

कोरोना संक्रमितों के सीटी/एचआरसीटी चेस्ट सहित अन्य लैब टेस्ट के लिए दरें निर्धारित : यशपाल
हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना संक्रमितों के सीटी/एचआरसीटी चेस्ट सहित अन्य लैब टेस्ट के लिए दरें निर्धारित की गई है। कोई भी लैब संचालक सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक नहीं ले सकता। राज्य सरकार ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत प्रदत: शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया है।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सरकार द्वारा सीटी/एचआरसीटी चेस्ट के लिए 2100 रुपये, आईएल-6 के लिए एक हजार रुपये, डी-डाइमर के लिए 400 रुपये, एलडीएच के लिए 250 रुपये, सीआरपी के लिए 350 रुपये, प्रोकैल्सिटोनिन के लिए 1,500 रुपये और फेरिटिन के लिए 300 रुपये तय किए गए हैं। इन दरों में टेस्ट पर होने वाले सभी खर्च जैसे पीपीई, पैकिंग, दस्तावेज, रिपोर्टिंग और जीएसटी/कर इत्यादि शामिल हैं। टेस्ट के होम कलेक्शन मामलों में परिवहन, पीपीई किट इत्यादि के लिए प्रति घर 200 रुपये लेने की अनुमति होगी। पीपीपी मोड के तहत स्वास्थ्य विभाग को सेवाएं प्रदान करने वाले सीटी स्कैन केंद्रों पर ये दरें लागू नहीं होंगी। इन केंद्रों पर मौजूदा दरें ही लागू रहेंगी। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ✍️

सुविचार

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ✍️🙏

                                  राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- सम्पादक