Friday, June 11, 2021

ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर के विजेता बच्चे वेबसाइट से डाउनलोड करें अपने प्रमाण पत्र: नरेंद्र मलिक

फरीदाबाद, 11 जून। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस वैश्विक महामारी में आयोजित जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा चलाई गई ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन  उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशपाल द्वारा दिनांक 17 मई को किया गया था । जिला बाल कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद ने बताया कि यह शिविर 17 मई से 6 जून तक चलाया गया व इस दौरान जिले से 14730 बच्चों ने अपनी रूचि अनुसार विभिन पेंटिंग, एकल लोकगीत, एकल लोकनृत्य, एकल देशभक्ति गीत, ब्लॉग निबंध, बेबीशो और अन्य प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बढ़ चढकर भाग लिया। ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान आयोजित कि गई प्रतियोगिताओं के प्रथम सप्ताह 17 मई से 23 मई व् दूसरा सप्ताह 24 मई से 30 मई के परिणाम घोषित किये गए है व् उनके E-certificate जारी किये गए है, जो हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद कि वेबसाइट पर उपलब्ध है । बच्चे परिषद् कि वेबसाइट childwelfareharyana.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है तथा अपना E-certificate  डाउनलोड कर सकते है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी व् सन्देश में कहा कि बच्चों ने जिस उत्साह के साथ इस कठिन दौर में परिषद् द्वारा चलाई गई गतिविधियों में भाग लिया यह उनके सर्वागीण विकास में अहम भूमिका अदा करेगा।

No comments:

Post a Comment