Wednesday, June 2, 2021

फरीदाबाद जेल बुलेटिन।

फरीदाबाद,2 जून।
जिला सत्र न्यायाधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चैयरमैन यशवीर सिहं राठौर के दिशानिर्देश पर आज बुधवार को   जिला जेल नीमका में लोक अदालत लगाई गई। सीजेएम कम डीएलएसए के सचिव मंगलेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में लगाई गई
 इस लोक अदालत में सहयोग के लिए विशेष रूप से पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता, अर्चना गोयल व आशा की ड्यूटी लगाई गई थी।
  जेल लोक अदालत में कुल 25 अपराधिक मुकदमे विचार के लिए रखे गए। जिसमें चोरी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने इत्यादि अपराध से संबंधित मुकदमा थे। जिन पर सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे द्वारा अवलोकन किया गया और इन 25 मामलों में से 17 मुकदमों का मौके पर ही निस्तारण लोक अदालत में कर दिया गया।
  इस लोक अदालत में कुल 14 विचाराधीन अपराधियों को उनके द्वारा काटी गई कुल हिरासत को ही पर्याप्त सजा मानते हुए रिहा करने के आदेश दिए गए। न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने इन सभी अपराधियों को समाज की मुख्यधारा में वापस एक अच्छे इंसान की तरह शामिल होने के लिए कहा।
फोटो कैप्शन-
सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे जिला जेल की लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करते हुए।

No comments:

Post a Comment